दून के मुख्य मार्गो का यातायात नये साल पर रहेगा डायवर्ट

देहरादून। शहर में यातायात आवागमन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने नये साल पर मुख्य मार्गो का यातायात डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। साथ ही विभिन्न मार्गो पर अस्थाई पार्किग बनाई गई है। राजपुर रोड पर सड़क के दाएं और बाएं कोई भी वाहन पार्क नहीं करने दिया जाएगा।
पुलिस कप्तान निवेदिता कुकरेती ने बताया कि वीकेण्ड और नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के लिहाज से शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहो और तिराहो पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। राजपुर रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड और चकराता रोड के मुख्य-मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाकर सिटी पेट्रोल यूनिट एल्कोमीटर से चेकिंग करेगी। उन्होने बताया कि शहर में यातायात सामान्य रहने की दशा में पिछले सालों की तरह यातायात डायवर्ट नही किया जायेगा। यदि यातायात का दबाव अधिक होता है तो विभिन्न मार्गो पर रूट डायवर्ट की व्यवस्था की जाएगी। जिसके तहत हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से मसूरी की ओर जाने वाला यातायात मिंयावाला चौक से चार नम्बर चक्की , लाडपुर, सहस्त्राधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, काठ बंगला पुल, साँई मन्दिर से आगे बढ़ाते हुए ओल्ड राजपुर रोड और कुठाल गेट से मसूरी भेजा जाएगा। मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर जाने वाले यातायात को कुठाल गेट से ओल्ड राजपुर रोड , साँई मन्दिर, काठ बंगला पुल, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग, लाडपुर से पुलिया नम्बर 6 से बढ़ाते हुए जोगीवाला भेजा जाएगा।
दिल्ली, हरियाणा, रुडकी, आईएसबीटी व विकासनगर की ओर से मसूरी जाने वाले यातायात को बल्लूपुर चौक से आगे करते हुए कैन्ट पोस्ट ऑफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस तिराहा, अनारवाला, जोहडी गांव से कुठाल गेट व मसूरी भेजा जाएगा। मसूरी से दिल्ली, हरियाणा, रूडकी, आईएसबीटी व विकासनगर की ओर जाने वाला यातायात कुठाल गेट से जोहडी गांव होता हुआ अनारवाला, कैन्ट, बल्लूपुर चौक, जीएमएस रोड, कमला पैलेस, निरजनपुर मण्डी से आईएसबीटी जाएगा। इसके अलावा वीकेण्ड व नववर्ष के अवसर पर राजपुर रोड़ पर ग्रेट वैल्यू, पैसिफिक माल, जाखन, डायवर्जन पर अत्यधिक वाहनों का दबाव होने की स्थिति में परिस्थितिनुसार यातायात डायवर्ट करने के साथ ही रोका जा सकता है।नव वर्ष पर जाखन और मसूरी डायवर्जन प्वाईटों पर यातायात दबाब होने की सम्भावना है, जिसके दृष्टिगत मुख्य-मुख्य स्थलों पर दुपहिया और चौपहिया वाहनो की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। जहां यातायात कर्मी तैनात रहेंगे। इन पार्किगों में हुण्डई शोरुम पार्किंग, वी-मार्ट बिल्डिंग पार्किंग, स्वर्ण मन्दिर पार्किंग, चौधरी ग्राउण्ड पार्किंग, बजाज शोरुम पार्किंग और पैसिफिक मॉल पार्किंग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *