देहरादून। द्वितीय नेशनल मास्टर्स गेम्स का आयोजन दून में फरवरी 2019 में होगा, जिसमें देशभर के वेटरन खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में दमखम दिखाते नजर आएंगे। फेडरेशन के महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि मास्टर्स गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से 14 से 21 फरवरी तक द्वितीय नेशनल मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चार टीम गेम्स के साथ ही 13 खेलों की विभिन्न स्पर्धाएं होंगी। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य खेलों के माध्यम से 30 वर्ष की उम्र पार कर चुके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका देना है। नेशनल मास्टर्स गेम्स में फुटबाल, वालीबल, बास्केटबाल व हाकी टीम गेम्स होंगे। इनमें 30-35, 35-40, 40-45 व 45 प्लस आयु वर्ग में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। द्वितीय संस्करण में तीन खेलों को जोड़ा गया है। इसके अलावा स्विमिंग, एथलेटिक्स, आर्चरी, शूटिंग, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस, वेटलिफ्टिंग व वुशु के मुकाबले होंगे। इन सभी स्पर्धाओं में 30 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। इन खेलों के सफल संचालन के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी अरुण सूद को आयोजन सचिव व राजेंद्र तोमर को अध्यक्ष बनाया गया है। खेलों का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, पवेलियन और परेड ग्राउंड में होगा। अगले सप्ताह मास्टर्स गेम्स फेडरेशन आफ उत्तराखंड का गठन कर लिया जाएगा।