देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। दून सिख वैलफेयर सोसायटी का 39वाँ निशुल्क चिकित्सा शिविर महन्त श्री इन्द्रेश अस्पताल के सहयोग से आज गुरुद्वारा श्री गुरुनानक लंँगर हाल, डोईवाला से प्रारम्भ हुआ। अस्पताल से आये नेत्र विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा सभी मरीजों की आँखों जाँच की गयी।
डॉक्टरों द्वारा लिखी दवाइयाँ, आँखों की जाँच कर चश्मे निशुल्क वितरण किये गये। जिन मरीजों का आप्रेशन होने थे उनके खून, शुगर,ब्लडप्रेशर की जाँच निशुल्क की गयी तथा कल उन सबको कल प्रातः आप्रेशन के लिए गुरू नानक निवास, सुभाष रोड, देहरादून ले जायेगा जहाँ से महन्त श्री इन्द्रेश अस्पताल ले जायेगा। सभी आप्रेशन निशुल्क किये जाते हैं। आज के शिविर में 183 मरीजों की जाँच की गयी तथा जिनमें मरीजों को 65 चश्मे, 27 मरीजों को आप्रेशन योग्य चुना गया। शिविर का प्रारम्भ वाहे गुरू की अरदास सर्वश्री कृपाल सिंह चावला द्वारा स्मरण करके किया गया। शिविर में सोसायटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन दास भारद्वाज, सचिव वी के गुप्ता, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह के साथ अन्य सदस्यों के साथ वयोवृद्ध सदस्या श्रीमती जसवन्त कौर के साथ अन्य महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सेवा की। सोसायटी के अगले शिविर मंगलवार 17 सितम्बर एवं बुधवार 18 सितम्बर 2019 को गुरु नानक निवास, सुभाष रोड देहरादून में आयोजित किया जायेगें। 39वें शिविर के संयोजक कृष्ण कुमार अरोड़ा है।