देवभूमि पहुंचे पीएम, करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत बीरवार को देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। यहां पर वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों से मुखातिब हुए। पीएम मोदी ने अकादमी के कालिंदी गेस्ट हाउस से हिमालय का दीदार किया। वह शुक्रवार को बच्चों के साथ योग करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर करीब डेढ़ बजे सेना के विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल के.के. पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक हरबंश कपूर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी व अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया।

इसके बाद उनका हेलीकाप्टर मसूरी के लिए रवाना हो गया, जहां उनका हेलीकाप्टर करीब 20 मिनट बाद लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के पोलो ग्राउंड पर उतरा। पोलो ग्राउंड में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत, एलबीएस अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी व कमिश्नर दिलीप जावलकर ने उनका स्वागत किया। विधायक गणोश जोशी, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी पीएम का स्वागत किया।
पोलोग्राउंड से अकादमी के रास्ते में मोदी को देखने की होड़ सी लगी रही। लोग उन्हें देख तो नहीं पाए लेकिन उनकी फ्लीट को देखकर ही नारे लगाने लगे। एलबीएस अकादमी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह अकादमी के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से मिले। इसके बाद 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु आईएएस अफसरों ने प्रधानमंत्री के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया।
वहीं प्रधानमंत्री ने कालिंदी गेस्ट हाउस और सरदार पटेल सभागार में एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों से वार्ता की। सांय को प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष का आंनद लिया। रात 9.30 बजे अधिकारियों के साथ भोजन करने के बाद प्रधानमंत्री ने रात्रि विश्राम अकादमी के कालिंदी गेस्ट हाउस में किया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुबह छह बजे अकादमी के प्रशिक्षुओं और छात्र-छात्राओं के साथ योग और घुड़सवारी करेंगे। वहीं सुबह साढ़े नौ बजे नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे। 12.15 बजे से एक बजे तक पीएम संपरूणानंद हॉल में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करने के बाद एक बजकर छह मिनट पर पोलो ग्राउंड हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी बतौर प्रधानमंत्री मसूरी आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री है। साथ ही 42 साल बाद कोई पीएम मसूरी आए हैं। लोगों में भी उनके दौरे से खासा उत्साह बना हुआ है। बता दें कि पीएम मोदी एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार उत्तराखंड आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *