देवभूमि में मनाया गया लपेटू दिवस

देहरादून। आपने बहुत से दिवसों के नाम तो सुने होंगे, जो किसी न किसी की याद अथवा वजह से मनाये जाते है। लेकिन आज हम ऐसे दिवस की जानकारी दे रहे है, जो कि उत्तराखंड युवक कांग्रेस की ओर से देवभूमि में मनाया गया। इस दिवस का नाम दिया गया लपेटू दिवस, जिसमें कांग्रेसी हाथों में मांझा व चरखी लिए हुए थे।
एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के 5 अप्रैल को देहरादून आगमन पर उनके चुनावी जुमलों से बचने हेतु व आम जनता को सचेत करने के लिए उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के द्वारा देवभूमि के राजधानी देहरादून में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मांझा, चरखी से सांकेतिक रूप से लपेटू दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा द्वारा देश के युवाओं को भड़काने की कोशिशों का जोरदार ढंग से विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण ही आज भी युवा रोजगार के लिए इधर-उधर भटकने को विवश हो रखा है। शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण, जो सम्पूर्ण प्रदेश में करीब 9 लाख बेरोजगार नौजवार है, इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। इस अवसर पर भूपेन्द्र नेगी, संदीप चमोली, मोहित मेहता, शिवम कुमार, लक्की राणा, सावेज खान, सोनू कुमार, प्रिंस शर्मा, गौतम सोनकर, उदित थपलियाल, अक्षत, पंकज, मोहन काला, राजेन्द्र गुसाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *