पुलिस स्मृति परेड में शामिल हुए सीएम रावत, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को पुलिस लाईन, देहरादून में पुलिस स्मृति परेड में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के शहीद पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विगत एक वर्ष में देश में राज्यों व अर्द्धसैन्य बलों से देश की रक्षा के लिए कुल 414 जवानों ने अपनी शहादत दी। उन्होंने इन वीर शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। इन शहीदों में उत्तराखण्ड के दो पुलिस कर्मियों जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी, उनमें आरक्षी श्री रमेश लाल व श्री सुभाष चन्द्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सामरिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। राज्य पुलिस के समक्ष अनेक चुनौतियाँ हैं। प्रदेश में शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी देश व समाज की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों का मजबूत होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के समक्ष भी अनेक चुनौतियाँ हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड पुलिस सुनियोजित तरीके से इन चुनौतियों का सामना करने में सफल होगी। आगामी महाकुंभ व कांवड़ के अतिरिक्त प्रदेश में होने वाले मेलांे, धार्मिक आयोजनों में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत, शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह, विधायक श्री हरवंश कपूर ,श्री विनोद चमोली, श्री खजान दास, श्री गणेश जोशी, श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, श्री मुन्ना सिंह चैहान, श्री देशराज कर्णवाल, श्री मनोज रावत, एंग्लों इंडियन विधायक जार्ज आईवान ग्रेगरी मैन, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, श्रीमती राधा रतूड़ी प्रमुख सचिव गृह श्री आनन्द वर्द्धन ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।