देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को पवेलियन ग्राउंड में नशे के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से ‘‘रन अगेन्स्ट ड्रग एब्यूज’’ पर हुई देहरादून हाफ मैराथन 2017 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। पुरूष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 50 हजार रूपये, 30 हजार रूपये एवं 20 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई। इस हाफ मैराथन में पुरूष वर्ग में स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून के रविन्द्र तिवारी ने प्रथम, उत्तराखण्ड पुलिस के राजेश कुमार ने द्वितीय एवं उत्तराखण्ड पुलिस के ही लाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अभिनेत्री श्रीमती कविता कौशिक, हंस फाउंडेशन के श्री सत्यपाल ंिसंह नेगी, श्री प्रदीप राणा, एमडी ब्रिडकुल श्री मनोज सेमवाल, एमडी यूपीसीएल बी.सी.के. मिश्रा आदि उपस्थित थे।