देहरादून। शासन ने दो शिक्षा अधिकारियों के स्थानान्तरण किये हैं तथा पूर्व में स्थानान्तरित तीन अधिकारियों के स्थानान्तरण आदेश में संशोधन किया है। ये आदेश सचिव शिक्षा डा. भूपिंदर कौर औलख ने जारी किये हैं। तबादला आदेश के अनुसार संयुक्त सचिव उविशिप रामनगर बृजमोहन सिंह रावत को प्रभारी अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बनाया गया है। इसी तरह भीमताल डायट के प्रभारी प्राचार्य कमलेश कुमार वाष्र्णेय को प्रभारी संयुक्त सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के पद पर भेजा गया है। जिन तीन शिक्षा अधिकारियों के तबादलों में संशोधन किया गया है, उनमें मुख्य शिक्षाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद प्रसाद सेमल्टी को बड़कोट डायट का प्राचार्य बनाया गया है। इसी तरह बड़कोट डायट से अशोक कुमार जुकारिया को सेमल्टी की जगह पिथौरागढ़ भेजा गया है। संयुक्त निदेशक एससीईआरटी बनाये गये रघुनाथ आर्य को शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर भेजा गया है। एक और संशोधन के जरिये उप निदेशक बेसिक शिक्षा गोविंद राम जायसवाल को जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हरिद्वार बनाया गया है।