द्रोणनगरी में 29 को निकलेगी नन्दा देवी डोली यात्रा

नन्दा देवी मंदिर में 25 से 31 अगस्त तक होगे विभिन्न कार्यक्रम, अपर नत्थनपुर 6 नम्बर पुलिया के पास स्थित है मंदिर
देहरादून। हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी नन्दा अष्टमी के अवसर पर पूजा पाठ के साथ भव्य नन्दा देवी डोली यात्रा का द्रोणनगरी में भव्य आयोजन किया जाएगा। पूजा का कार्यक्रम 25 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त को माता की सेलापति विदाई के साथ सम्पन्न होगी। कार्यक्रम सफल बनाने के दिशा में आयोजक पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ जुटे हुए है।
मॉ नन्दा देवी समिति के सचिव महावीर रावत ने बताया कि 25 अगस्त से 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 25 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन पाठ होगा, जबकि 28 अगस्त को गढ़वाली भजन संध्या का आयोजन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। 29 अगस्त को नंदा देवी डोली यात्रा का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा तथा दोपहर के समय भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को पूर्णाहूति 12 बजे तथा 31 अगस्त को नंदा देवी की सेलापति विदाई का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में अध्यक्ष मां दीपा मुंडेपी, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर मुंडेपी, कोषाध्यक्ष प्रेम तनेजा के अलावा समिति सदस्य व श्रद्धालु पूरी निष्ठा व श्रद्धा के साथ जुटे हुए है।
समिति सचिव ने बताया कि अपर नत्थनपुर, नेहरूग्राम, 6 नम्बर पुलिया के पास स्थित मां नंदा देवी मंदिर का निर्माण वर्ष 2007 में किया गया था, जबकि 19 मार्च 2007 को आचार्य शिवप्रसाद ममगाई द्वारा मंदिर में देवी की मूर्ति स्थापना के साथ प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ था। मन्दिर निर्माण के बाद से अब तक हर वर्ष नन्दा अष्टमी एवं वार्षिक उत्सव बडे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है। नन्दा अष्टमी के दिन माता की डोली नगर भ्रमण पर निकलती है जिसमे भक्तो का माता के प्रति असीम भक्ति एवं प्यार देखते ही बनता है।
समिति सचिव महावीर रावत का कहना था कि मन्दिर मे प्रत्येक त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है, जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 मे नन्दा देवी समिति की स्थापना की गई। जिसके मुख्य उददेश्य मन्दिर की सेवा के साथ-साथ समाज सेवा भी है। स्थापना के बाद से समिति निरन्तर सेवा कार्य के लिये तत्पर रहती है। हर वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्रामो के द्वारा समाज को जागृत करने का कार्य किया जाता है। जिनसे अशिक्षित के लिये शिक्षा, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ जैसे कार्यो को कर समिति सराहना बटोरती है। मन्दिर समिति निरन्तर समाज सेवा कार्यो को बढावा देती है। जिनमें निर्धन कन्या विवाह, गौ माता सेवा, गरीबो की सेवा जैसे कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *