धरातल पर उतारी जा रही योजनाए दीर्घकालिन के साथ गुणवत्तायुक्त हो : पाण्डे

रूद्रपुर। निदेशालय पंचायती राज उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला पंचायत राज अधिकारी उधमसिंह नगर व सोसाईटी फाॅर उत्तराचंल डेवलपमेन्ट एण्ड हिमालय एक्शन (सुधा) अल्मोडा के संयुक्त तत्वाधान में जिला पंचायत सभागार में 30 व 31 जुलाई को जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल के निर्देशो के क्रम में दो दिवसीय ’’आंकाक्षी जनपद’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डे ने कहा सभी जनप्रतिनिधियों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना चाहिये ताकि निम्न वर्ग के लाभार्थियों को भी लाभ मिल सकें। उन्होने कहा धरातल पर जो भी योजनाए उतारी जा रही है वह दीर्घकालिन के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंक,उरेडा,उद्यान,सेवा योजन,स्वजल,पैट्रोलियम एवं गैस व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के साथा पंचायत राज विभाग के नोडल अधिकारियों द्वारा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल ने कहा जो प्रधानगण एवं कार्मिकों द्वारा इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग नही किया गया वह पुनः 03 अगस्त 2018 को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सभागार में अवश्यरूप से प्रतिभाग करें। कार्यक्रम के तहत जनपद उधमसिंह नगर के समस्त विकास खण्डों के ग्राम प्रधानों एवं रेखीए विभागों के कार्मिको को विभागों के नोडल अधिकारियों द्वारा विस्तारपुर्वक जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में सुधा संस्था के प्रशिक्षक डा0 कमलेश जोशी,महेशानन्द थपलियाल,भुवन बोरा,सुरेश तिवारी,उमेश छिमवाल,परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी,उरेडा के आरसी पाण्डे,अग्रणी प्रबन्धक मधुसुधन सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *