धस्माना ने भाजपा को दी मुद्दो पर खुली बहस की चुनौती

BJP ने मोदी को बनाया गैर जरूरी, हजार मोदी भी आ जाए, कांग्रेस समाप्त होने वाली नहीं : धस्माना
देहरादून। BJP को सभी मुद्दो पर खुली बहस के लिए मैदान में आने की चुनौती देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तराखंड व कांग्रेस के संदर्भ में कही गयी बाते सत्य से परे व निराधार है। भाजपा पर सैन्य बलो के नाम का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज खंडूडी को गैर जरूरी बनाकर रख दिया है। इसके अलावा भाजपा का कांग्रेस को डरपोक बताना पूरी तरह से हास्यास्पद है।  इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि हजार मोदी भी आ जाए, इसके बावजूद कांग्रेस समाप्त होने वाली नहीं है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि रुद्रपुर में आयोजित बीजेपी की चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड व कांगे्रस के संदर्भ में कही बातें सत्य से परे और निराधार हैं। उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी कि अगर उनमें साहस है तो सभी मुद्दों पर वह खुली बहस के लिए मैदान में आएं। उन्होंने कहा कि पीएम ने रैली में कहा कि केंद्र सरकार ने केदारपुरी के पुनर्निर्माण के लिए बहुत काम कियाए लेकिन यह सच नहीं है।उन्होंने कहा कि सचाई यह है कि पांच सालों में मोदी सरकार ने एक भी रुपया केदारनाथ के पुनर्निर्माण सहित उत्तराखंड में 2013 की आपदा से प्रभावित क्षेत्र के पुनर्निर्माण के लिए नहीं दिया। इसके विपरीत मोदी सरकार ने मनमोहन सरकार की ओर से स्वीकृत साढ़े सात हजार करोड़ के पैकेज की आधी धनराशि दी।
धस्माना ने कहा कहा कि ऋषिकेश. कर्णप्रयाग रेललाइन पर भी पीएम का बयान भी निराधार है। इस रेललाइन को कांग्रेस के जमाने में स्वीकृत व शुरू किया गया था और पिछले पांच वर्ष से इसमें कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पीएम ने प्रदेश के किसानों व बेरोजगारी की बदहाली के संदर्भ में एक भी शब्द नहीं कहा, जबकि जिस जगह पर रैली आयोजित की गयी, वहां करीब आधा दर्जन किसानों के द्वारा आत्महत्या तक की गयी। उनके प्रति संवेदना तक व्यक्त न करना पीएम की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राइट टू एजुकेशन, जेएनएनयूआरएम जैसी तमाम केन्द्र पोषित योजनाओं की क्या स्थिति है, इसका जवाब भाजपा नेताओं को जनता के बीच में रखना चाहिए। इसके अलावा भाजपा ने जहां गेहूं-चावल कम करने के साथ उसके दाम बढ़ा दिये, वहीं चीनी व केरोसीन देना बंद कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश व देश में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो गयी है।
श्री धस्माना ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वयं को निडर व कांग्रेस नेताओं को डरपोक करार दिया जो अपने आप में हास्यास्पद है। क्योंकि देश जानता है कि कांग्रेस के नेता देश के लिए बलिदान हुए हैं। महात्मा गांधी से लेकर इंदिरा गांधीए राजीव गांधी आदि इसके प्रमाण है। इसके इतर भाजपा ने अंग्रेजो की केवल मुखबिरी करने का काम किया है। भाजपा पर सेन्य बलो के नाम का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए श्री धस्माना ने कहा कि जिस दल ने चुनाव के दौरान अपने पोस्टरो व बैनरो के माध्यम से खंडूडी को गैर जरूरी बना दिया हो, वह कैसे सैनिको के प्रति संवेदनशील हो सकती है। यह अपने आप में एक सबसे बड़ा सवाल है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की नस-नस में है। आजादी का आंदोलन हो या फिर आजादी के बाद देश के विकास की दिशा में आगे ले जाने की बात हो, हर जगह कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यदि हजार मोदी भी आ जाए तो भी कांग्रेस समाप्त होने वाली नहीं है। पत्रकार वार्ता में मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी, महेश जोशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *