गोपेश्वर। नंदा देवी राजराजेश्वरी लोकजात का मुहूर्त तय हो गया है। इसके तहत नंदा लोक जात यात्रा का आयोजन 31 अगस्त से 23 सितम्बर तक होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि प्रतिवर्ष नंदा लोकजात यात्रा संचालित होती है। यह यात्रा कुरूड़ से प्रस्थान कर उच्च हिमालय में बेदनी और बालपाटा तक जाती है। नंदा देवी कुरूड़ धाम के नरेश गौड़ ने बताया कि नंदा देवी राजराजेश्वरी लोकजात का मुहूर्त तय हो गया है। इसके तहत आगामी 31 अगस्त से 23 सितम्बर तक नंदा लोक जात यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 2 सितम्बर को बधाण तथा दशोली की नंदा की उत्सव डोलियां कैलाश को रवाना हो जाएंगी। उनके अनुसार बधाणी की नंदा की डोली 2 को कुरूड़ से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम को चरबंग पहुंचेगी। लोकजात यात्रा 3 को उस्तोली, 4 को भेंटी, 5 को कोठा, 6 को गोपटरा, 7 को गेरूड़, 8 को डुंग्री, 9 को सूना, 10 को चेपड़ों, 11 को धरा, 12 को फल्दियागांव, 13 को मुंदोली तथा 14 को वाण के प्रवास पर रहेगी। उन्होंने बताया कि 15 को उत्सव डोली वाण से प्रस्थान कर गैरोलीपातल के प्रवास पर रहेगी। 16 को गैरोलीपातल से प्रस्थान कर दोपहर बेदनी पहुंचेगी। बेदनी में सभी धार्मिक क्रियाओं का कार्यक्रम होने के पश्चात वापस में देव डोली रात्रि प्रवास को बांक पहुंचेगी। 17 को देव डोली ल्वाणी, 18 को उलंग्रा, 19 को बेराधार, 20 को गोठिंडा, 21 को कुराड़, 22 को डांगतोली और 23 को सिद्धपीठ देवराड़ा पहुंचने के पश्चात 6 माह के प्रवास पर रहेगी, फिर उत्तरायण में देव डोली नंदा धाम कुरूड़ के लिए प्रस्थान करेगी।