नए विभागाध्यक्षों की सूची जारी

श्रीनगर। हेनंब गढ़वाल विविद्यालय के कुलपति प्रो. एबी भट्ट ने परीक्षा कार्य में गति लाने के लिए डा. वाईएस फरस्वाण व डा. वाईपी रैवानी को उप परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। वहीं उनके द्वारा नये विभागाध्याक्षों की नियुक्ति भी कर दी गयी है।
केंद्रीय विविद्यालय बनने के बाद हर तीन साल में विभागाध्यक्षों की रोटेशन पण्राली के तहत नियुक्ति की जाती है। इसी नियम के तहत कुलपति ने मंगलवार को नए विभागाध्यक्षों की सूची जारी की। इसमें एचएपीपीआरसी में प्रो. एआर नौटियाल, सीड साइंस में प्रो. जेएस चौहान, होम सांइस डा. रेखा नैथानी, फिजिक्स प्रो. पीडी सेमल्टी, स्टेटिक्स प्रो. वीएस सिंह, कॉमर्स प्रो. केएस रमोला, भूगर्भ विज्ञान प्रो. वाईपी सुंदरियाल, भूगोल एमएसएस रावत, प्रौढ़ शिक्षा प्रो. अरुण बहुगुणा, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रो. एमएसएम रौथाण, यूएसआईसी प्रो. एनएस पंवार, हिन्दी प्रो. मंजुला राणा, संगीत प्रो. आशा पांडे, मानव विज्ञान प्रो. वीएस चौहान, फिलॉसफी प्रो. इंदु पांडे, लॉ प्रो. एसके गुप्ता, वनस्पति विज्ञान प्रो. डीपी वशिष्ठ, पर्यावरण विज्ञान प्रो. आरसी शर्मा, जंतु विज्ञान प्रो. बीएस बिष्ट, पत्रकारिता प्रो. एआर डंगवाल नए विभागाध्यक्ष होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *