देहरादून। झण्डे मेले के तीसरे दिन दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में संगतों ने भव्य नगर परिक्रमा की। परिक्रमा के दौरान शहर के जिस मार्ग से भी संगतों का जत्था निकला, लोगों ने पुष्पवर्षा से संगतों का स्वागत का माल्यापर्ण कर स्वागत किया व बधाई दी। इस दौरान गुरू महाराज व झंडे जी के जयकारों से द्रोणनगरी गूंज उठी।
झंडे मेले के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न प्रांतों से दून पहुंची संगतों ने दरबार साहिब की प्राचीन परंपरा के अनुसार महंत देवेन्द्र दास की अगुवाई में नगर परिक्रमा पूरी की। तय कार्यक्रम के अनुसार विधि विधान के साथ पूजन के बाद बुधवार सुबह नौ बजे के बाद गुरु महाराज व झंडे जी के जयकारों के साथ श्री दरबार साहिब से नगर परिक्रमा की शुरुआत हुई। पुष्प वर्षा के बीच यह यात्रा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल बिंदाल पहुंची। वहां परिक्रमा में शामिल संगतों ने भजन.कीर्तन कर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और फिर प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद परिक्रमा के तिलक रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, गांधी रोड, रीठा मंडी होते हुए एसजीआरआर स्कूल भंडारी बाग पहुंची। फिर, संगतें मातावाला बाग स्थित महंत साहिबानों के समाधि स्थल पहुंची और वहां मत्था टेकने के साथ ही भजन.कीर्तन प्रस्तुत किए। इसके बाद परिक्रमा ने दरबार साहिब के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर महंत देवेंद्र दास महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उधर दरबार साहिब में भी संगतों ने भजन-कीर्तन के जरिये गुरु महाराज की महिमा का बखान किया। नगर परिक्रमा के बाद संगतों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। विदित हो कि हर वर्ष श्री झंडा जी के आरोहण के बाद नगर परिक्रमा निकाली जाती है। इसमें पुराने देहरादून क्षेत्र का भ्रमण किया जाता है। पुराने देहरादून की परिक्रमा करने के पीछे यह मान्यता है कि श्री महाराज ने पुराने देहरादून को बसाया था।
नगर परिक्रमा का ये रहा रूट
श्री दरबार साहिब-सहारनपुर चौक-कांवली रोड-एसजीआरआर स्कूल बिंदाल-तिलक रोड-घंटाघर-पलटन बाजार-रीठा मंडी-एसजीआरआर स्कूल (भंडारी बाग)-समाधि स्थल लक्खीबाग-श्री दरबार साहिब में संपन्न हुई।
देहरादून की जनता का महंत ने जताया आभार
देहरादून। दरबार साहिब के गद्दी नशीन महंत देवेन्द्र दास ने झंडा आरोहण व नगर परिक्रमा संपन्न होने के बाद देहरादून की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि झंडे साहिब मेले में शामिल होने के लिए देश विदेश से संगत देहरादून पहुंचती है। जिस प्रकार संगतों को दून की जनता से अपनापन मिलता है, उस प्रेम से संगत अभीभूत हुई है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर दरबार साहिब सभी के कल्याण व सुखमयी जीवन की कामना करता है।
नगर कीर्तन के दौरान रूट रहा डायवर्ट
श्री झंडा मेला नगर परिक्रमा के दौरान बुधवार को शहर में रूट डायवर्ट रहे। पुलिस ने पहले ही लोगों से यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलने की सलाह दी थी। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।