नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे पर्यटक

देहरादून। गुच्चूपानी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से वहां पहुंचे दिल्ली और दून के करीब 30 पर्यटक नदी के बीचों बीच फंस गए। नदी में पर्यटकों के फंसने की सूचना पर मौके पर पहुंची कैण्ट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय युवकों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद फंसे पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाला। राजपुर और मसूरी क्षेत्र में सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई। बारिश होने तक सैकड़ों पर्यटक गुच्चुपानी पर्यटन स्थल पर पानी में मौज-मस्ती के लिए पहुंच चुके थे। दोपहर तीन बजे बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग नदी के बीचोबीच मौजूद थे। एकाएक पानी बढ़ने के कारण लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और कई लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए। लोगों ने पत्थरों पर खड़े होकर किसी तरह खुद को सुरक्षित किया। कुछ लोगों ने नदी के बहाव को पार करना चाहा लेकिन पानी तेज होने के कारण लोग खुद बाहर नहीं निकल पाए। स्थानीय युवकों ने इसकी सूचना सर्किट हाउस पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज कुमार को दी। चौकी इंचार्ज पंकज टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को भी इसकी सूचना की। स्थानीय युवकों के साथ मिलकर पुलिस ने पर्यटकों को निकालने का काम शुरू किया। तब तक एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी थी। टीम के सदस्यों ने नदी के बीच जाकर लोगों तक मोटी रस्सी पहुंचाई। रस्सी के जरिए ही लोगों को सुरक्षित स्थान तक लाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि 25 से 30 लोग नदी के बहाव में फंसे थे। इनमें 12 लोग दिल्ली के थे जबकि बाकी के दून के ही इलाकों से थे। दिल्ली के लोग बाहर निकलने के बाद वहां से रवाना हो गए। जबकि स्थानीय पर्यटक वहीं रुके रहे। उनकी पहचान अमित नौटियाल निवासी पटेलनगर, केपी राय निवासी कैनाल रोड, विनोद पंत निवासी कारगी ग्रांट, हेमंत नेगी निवासी कारगी ग्रांट, भगवंत सिंह निवासी रायपुर रोड, प्रियंका निवासी रायपुर रोड, मयंक रतूड़ी निवासी नेशविला रोड, मयंक सिंह निवासी नेशविला रोड, विनीत निवासी मोहब्बेवाला व अमित निवासी मोहब्बेवाला के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *