रूद्रपुर। अवैध खनन कार्य में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। यह बात अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने कलैक्ट्रेट स्थित डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित उप खनिज खनन सम्बन्धित बैठक लेते हुए स्टोन क्रेसर मालिकों एवं संचालको को दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्टोन क्रेसर मालिकों एवं संचालको तथा खनन कारोबारियों को हिदायत देते हुए कहा कि खनन हेतु निर्धारित नियमों तथा मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा तथा नियमों का अनुपालन न करने वाले स्टोन क्रेसरों को सीज करने, पट्टे धारकों के पट्टे निरस्त करने, अवैध स्टाॅक वालों के स्टाॅक निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन न करने वालों को किसी भी प्रकार की रियायत नही दी जायेगी। उन्होंने सभी खनन व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए ईमानदारी से नियमानुसार कार्य करने को कहा। उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर आरसी जमा करने तथा अवैध खनन के दोषियों पर लगाये गये जुर्माने की राशि शीघ्र जमा करने के निर्देश सम्बन्धित खनन कारोबारियों को दिये। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा स्टाॅन क्रेसरों के नियमानुसार संचालन की जाॅच एवं निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने कहा कि पुलिस पर किसी भी प्रकार का हमला बरदाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सख्ती से नियमों का अनुपालन कराया जायेगा। उन्होंने खनन कारोबारियों से अपने चालकों व परिचालकों को नियमो व कागजों की जानकारी हेतु प्रशिक्षण देने को कहा ताकि वे कागजात (डोक्यूमेन्ट) पूरे होने पर भी पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ कर फरार होने के स्थान पर पुलिस को सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने क्रेसर संचालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति अतिरिक्त शुल्क लेने हेतु दबाव डालता है या उगाही करता है तो इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या जिलाधिकारी को दें सकते है ताकि सम्बन्धितों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
बैठक में उप निदेशक खनन राजपाल सिंह लेघा, खनन कारोबारी प्रभदीप संधु, रोहित कुमार, दिनेश शर्मा, अमित कुमार सक्सेना, शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थि थे।