नागरिक सुरक्षा संगठन की बैठक आयोजित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नागरिक सुरक्षा संगठन की पोस्ट सं. 9 की मासिक बैठक पोस्ट बार्डन आलम सिंह रावत के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में नागपुर से एनडीआरएफ अकादेमी से साईको सोशल पाठय्क्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर आये उप पोस्ट वार्डन स्वामी एस. चंद्रा और श्री मनोज सोनकर का अभिवादन किया गया।
इस अवसर पर स्वामी ने बताया की नागपुर अकादेमी में बहुत अच्छे तरिके से पाठयाक्रम को पढाया जाता है। स्वामी ने बताया की नेशनल इंस्टीटूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसस, बेंगलूरू के प्रो. डा. जय कुमार, फायर अकादेमी के निदेशक जी. एस. सैनी ने पढाया। सत्र के समापन के अवसर पर प्रमाण-पत्र और ग्रुप फोटो अकादेमी के निदेशक कमांडेंड मनीष रंजन ने वितरण किये। डा. जय कुमार और श्री मनीष रंजन जी ने सभी को आहवाहन करते हुए कहा की आपदा में सर्व प्रथम राहत पहुचाने के बाद खाना और रहने की ज़िम्मेदारी के बाद उनके दुख में सम्मलित होकर आपदा पीडित को मानसिक पीडा से ऊबारने की आज सबसे ज्यादा ज़रुरत है। उन्होंने कहा कि इस और किसी का ध्यान नही जाता और वो लोग मानसिक रोगी बन जाते हैं। स्वामी ने कहा कि अब हम उत्तराखण्ड में औरो को भी प्रशिक्षण देकर तैय़ारी करेंगे। दून के सभी वार्ड़नों को भी जागरुक करेंगे। स्वामी ने बताया उत्तराखण्ड के अलावा जे&के, हिमाचल, पंजाब, हरियाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक, केरल, आंध्रा प्रदेश आदि प्रदेशों से नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड, अग्निशमन एवं आपदा विभाग के कर्मचारी प्रशिक्षण हेतु शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *