निःशुल्क टंकण व्यवसाय के लिये आवेदन आमंत्रित

रूद्रप्रयाग। जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे ने जानकारी दी कि नियंत्रणाधीन शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिये निःशुल्क टंकण व्यवसाय के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सेवायोजन विभाग के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में निःशुल्क 6 माह का टंकण प्रशिक्षणए सत्र जुलाई 2018 से दिसम्बर 2018 तक अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस वर्ग के छात्रों को सामान्य ज्ञानए कंम्प्यूटर टंकणए लेखाए सचिवीय पद्धतिए सामान्य गणित, सामान्य हिन्दी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन व कोचिंग प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिये। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में सेवायोजन कार्यालय तथा शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, बेलणी रूद्रप्रयाग से 20-06-2018 से निःशुल्क प्राप्त कर 29-06-2018 तक कार्यालय में जमा किये जायेंगे। दिनांक 30-06-2018 को काउन्सिलिंग के द्वारा मेरिट के आधार पर शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में उपलब्ध सीटों के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी नियत समय के अनुसार उक्त तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय से सामान्य कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त कर अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को प्राप्त आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर काउन्सिलिंग में सम्मिलित होकर प्रवेश ले सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष संख्या 01364-233741 एवं 9557511448, 9997421058 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र से सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी अच्छी संख्या में सेवायोजित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *