देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। होम्योपैथिक विभाग उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वाधान में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी देहरादून के सौजन्य से आज 11 बजे से डेगू से रोकथाम एवं बचाव के लिए आगनबाँडी केन्द्र शिव कालोनी रायपुर रोड देहरादून मै निःशुल्क डेंगू रोधी होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर मे होम्योपैथिक विशेसज्ञ डा ए0कयू0 अंसारी, अजय गरौला के द्बारा 540 लोगो को डेंगू से बचाव के लिए निवारक होम्योपैथिक दवा निःशुल्क वितरित की गयी इस शिविर के सफल सचालन में जे0पी0 बहुगुणा क्षेत्रीय पार्षद एवं आगनबाडी कायकरती एवं नीरज नेगी का सहयोग रहा। इसी क्रम मै अगला डेंगू रोधी होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर विभाग द्वारा कल 20 अगस्त को रायपुर मै लगाया जायेगा।