रूद्रपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 21 अगस्त, 2018 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनता इन्टर कालेज रूद्रपुर मे प्रातः 9.30 बजे से निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रपुर अरूण वोहरा ने बताया कि जागरूकता शिविर मे नालसा (वरिष्ठ नागरिको के लिए विधिक सेवायें) तथा माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिको की देखरेख अधिनियम-2007 नालसा (एसिड अटैक पीडितो के लिए विधिक सेवाये)ें व स्थायी लोक अदालत के लाभ व भूमिका के सम्बन्ध मे, निःशुल्क विधिक सेवाओ की उपलब्धता व हैलमेट आदि की जानकारी दी जायेगी। श्री वोहरा ने बताया विधिक साक्षरता शिविर मे निःशुल्क कानूनी माला पुस्तके वितरित किया जायेगा।