रूद्रपुर। सचिव/सिविल जज (सीडि0) अरूण वोहरा ने अवगत कराया है कि नालसा (आदिवासीयों के अधिकारो का संरक्षण और प्ररर्वतन के लिये विधिक सेवाये) योजना-2015 के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा एक निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर एवं जन जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे राजकीय इण्टर कालेज बरहैनी बाजपुर में किया जायेगा। जिसमें भरण पोषण,घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण,पाॅक्सो व एनडीपीएस अधिनियम आदि कानूनों एवं निःशुल्क विधि सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी भी दी जायेगी।
प्रधिकरण दिवस का आयोजन 25 को
सचिव जिला विकास प्राधिकरण जय भारत सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे नगर निगम हाल काशीपुर में एक दिवसीय प्रधिकरण दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण,उधमसिंह नगर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले काशीपुर,बाजपुर एवं जसपुर के परिवादियों एवं प्रार्थीयो के परिवादो का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने आम जनमानस को उक्त दिवस में अधिक से अधिक आने का अनुरोध किया है।
बैठक 15 फरवरी को
अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य खाद्य आयोग देहरादून ने अवगत कराया है कि राज्य खाद्य आयोग द्वारा 15 फरवरी (शुक्रवार) को जिला विकास कार्यालय उधमसिंह नगर में बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत राशन कार्ड न बनाये जाने, राशन कार्डो का आनलाइन न होना, राशन कार्डो पर खाद्यान्न प्राप्त न होना एवं राशन की दुकानों का समय पर न खुला होना, एकीकृृत बाल विकास परियोजना, आंगनबाडी के अन्तर्गत अच्छादित लाभार्थियों की समस्याएं एवं शिकायते, सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में मिड डे मिल की शिकायते एवं समस्याएं आदि पर विचार किया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में प्रतिभाग करने का कहा है।