निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून एवम् त्रिकोण सोसाइटी के सहयोग से बुल्लावाला (डोईवाला) में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने 252 रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया।
रविवार को राजकीय इण्टरमीडिएट काॅलेज, बुल्लावाला, डोईवाला में सुबह 9 बजे से ही मरीजों के पहुंचने का क्रम आरम्भ हो गया था। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग से डाॅ गुरप्रीत कौर व डाॅ पारुल, शिशु रोग विभाग से डाॅ शाहद, नाक कान गला रोग विभाग से डाॅ कनिका अरोडा, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग से डाॅ अदिति ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। झबरावाला, बुल्लावाला, हंसुवाला, कुडकावाला, तेलीवाला, सतीवाला, डोईवाला बाजार आदि के क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर जांच व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवा भी दी गई।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन का यह ध्येेय है कि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों तक आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं व रियायती दरों पर गरीबों को उपचार उपलब्ध कराया जाए। इस संकल्प के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन कृतसंकल्पबद्ध है। शिविर को सफल बनाने में डाॅ नेहा शर्मा, ईशा शर्मा, कुसुम शर्मा, नाव्या, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी, जनसम्पर्क अधिकारी पवन खत्री आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *