देहरादून। नगर निकाय चुनावों के दृश्टिगत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के सहभारी राजेश धर्माणी 12 से 16 नवम्बर तक गढ़वाल मण्डल के विभिन्न नगर निगम एवं नगर पालिका तथा नगर पंचायत क्षेत्रों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याषियों के चुनाव प्रचार में प्रतिभाग करेंगे। वहीं प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 13 से 16 नवम्बर तक कुमाऊ मण्डल के दौरान रामनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तथा हल्द्वानी में पार्टी के अधिकृत प्रत्याषियों के चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश सहप्रभारी राजेश धर्माणी 12 नवम्बर को देहरादून के विकासनगर एवं हरिद्वार, 13 नवम्बर को कोटद्वार सहित गढ़वाल मण्डल के विभिन्न स्थानों मंे पार्टी के अधिकृत प्रत्याषियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होेंने यह भी बताया कि प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह 13 नवम्बर को रामनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा 14 नवम्बर को पिथौरागढ तथा 16 नवम्बर को हल्द्वानी में चुनाव प्रचार में प्रतिभाग करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चुनाव प्रचार में करेंगे प्रतिभाग
नगर निकाय चुनावों के दृश्टिगत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 13 नवम्बर को हरिद्वार के ज्वालापुर, 14 नवम्बर को टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्रनगर, चम्बा, टिहरी तथा लम्बगांव तथा 15 नवम्बर को ढालवाला तथा ऋषिकेश में पार्टी के अधिकृत प्रत्याषियों के चुनाव प्रचार में प्रतिभाग करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 13 नवम्बर को हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर में पार्टी के अधिकृत प्रत्याषी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 14 नवम्बर, 2018 को प्रातः 9 बजे नरेन्द्रनगर, 12 बजे चम्बा, 13 बजे टिहरी तथा 15 बजे लम्बगांव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याषियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही 15 नवम्बर को सायं 17 बजे ढालवाला तथा 19 बजे ऋषिकेश में पार्टी के अधिकृत प्रत्याषियों के समर्थन मे चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।