प्रत्याशी चयन को 8 अप्रैल से पर्यवेक्षक रहेगे जनपद भ्रमण पर
देहरादून। आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसजनों की जिलेवार पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति की गई है। इसी परिपेक्ष में जनपद चमोली में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी एवं मुख्य प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र शाह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
श्री नेगी एवं श्री शाह 8 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2018 तक जनपद चमोली के सभी निकाय क्षेत्रों जिनमें नगर पालिका परिषद गोपेश्वरए नगर पालिका परिषद जोशीमठ, नगर पंचायत, बद्रीनाथ, नगर पंचायत नन्दप्रयाग, नगर पालिका परिषद, गौचर, नगर पालिका परिषद, कर्णप्रयाग, नगर पंचायत, पोखरी, नगर पंचायत, गैरसैण, नगर पंचायत, थराली, नगर पंचायत, पीपलकोटी में वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु आपसी सहमति से प्रत्याशी चयन हेतु विचार विमर्श करेंगे।
अपने भ्रमण के दौरान दोनों पर्यवेक्षकगण 9 अप्रैल को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित सामाजिक सौहार्द एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरान्त गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। 10 अप्रैल को पीपलकोटी, नन्दप्रयाग एवं जोशीमठ में बैठक लेंगे। 11 अप्रैल को पोखरी, गोचर एवं कर्णप्रयाग तथा 12 अप्रैल को थराली एवं गैरसैण में कार्यकर्ता बैठक करेंगे तथा अपनी आख्या प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को देंगे। पर्यवेक्षकगणों ने सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इन बैठकों में उपस्थित होकर नगर निकायों की रणनीति पर अपने अमूल्य सुझाव देंगे।