8 जोन व 30 सेक्टर मे भी किया गया विभाजित, DM व SSP ने ली बैठक
रूद्रपुर। जनपद मे नागर निकाय निर्वाचन 2018 को पारदर्शी व निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 केके वीके ने आवश्यक बैठक लेकर अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा पारदर्शी निर्वाचन कराने हेतु जनपद को 08 जोन व 30 सेक्टर मे विभाजित किया है साथ ही जनपद मे 03 सुपरजोन भी बनाये गये है। उन्होने कहा सभी अधिकारी आपसी सामन्जस्य बनाये रखे व सूचनाओ का आदान-प्रदान शीघ्र करे। उन्होने कहा कही पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने दिया जाए। बूथ से 200 मीटर की परिधि मे कोई प्रचार सामग्री न लगी हो। उन्होने निर्देश देते हुए कहा जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस जोनल मजिस्ट्रेट एक साथ भ्रमण करेंगे इसी तरह सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस सैक्टर मजिस्ट्रेट एक साथ भ्रमण करे। उन्होने कहा संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथो पर चैकसी बरती जाए, सभी बूथो मे बूथ नम्बर की तख्ती लगी होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 केके वीके ने कहा कोई भी अधिकारी उत्तेजना मे कार्य न करे। उन्होने कहा पोलिग पार्टियो के रवाना होने से वापस आने तक उनकी देखभाल करना जोनल मजिस्ट्रेट व सैक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा। उन्होने कहा जनपद मे फोर्स की कोई कमी नही है शरारती तत्वो से सख्ती से निबटा जायेगा। बैठक मे प्रेक्षक गिरजा शंकर पाण्डे ने कहा निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना सभी अधिकारियो का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
इस अवसर पर प्रेक्षक गिरजाशंकर पाण्डे, डा0 अहमद इकबाल, जीवन सिंह नगन्याल, प्रमोद कुमार सिंह, नीरज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, विवेक प्रकाश, चन्द्र सिंह इमलाल, युक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, विजयनाथ शुक्ल, दयानन्द सरस्वती, सहित सभी एआरओ, सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।