रूद्रपुर। नागर निकाय निर्वाचन 2018 की मतगणना हेतु आज जेसीस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर में 750 मतगणना सुपरवाईजर व मतगणना सहायको को मतगणना से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हिमांशु जोशी ने मतगणना कार्मिको को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा गणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य है इसे पारदर्शिता से करते हुए त्रुटिहीन करे।
उन्होने कहा 20 नवम्बर को मतगणना का कार्य प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। उन्होने बताया सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी। उन्होने कहा जब गणना हो रही हो तो गणना करने वाले कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति कमरे से बाहर नही जायेंगे। उन्होने कहा मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने कहा मतपेटियो को खोलने से पहले उसमे लगी सील को अच्छी तरह जांच ले। उन्होने कहा प्रत्येक मतपेटी मे 02 रंग के मतपत्र होंगे सर्वप्रथम रंगो के आधार पर मतपत्रो को अलग-अलग छाटकर 50-50 की गड्डियां बना ली जाए। उन्होने कहा जीत की घोषणा करने से पहले सभी अभिलेखो की 03 स्तर पर चैंकिग की जाए उसके बाद ही घोषणा की जाए। जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता द्वारा प्रारूपो को भरने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजय सिंह, सह प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण रवि मेहता, विद्या सिंह सोमनाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियो को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
बगवाडा मण्डी मे आज रूद्रपुर नगर निगम, नगर पालिका परिषद किच्छा, गदरपुर, नगर पंचायत दिनेशपुर, केेलाखेडा, गूलरभोज, सुल्तानपुर पट्टी मे मतदान कराने हेतु तैनात किये जाने वाले पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियो को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हे मतदान से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध कराई गई। ये पार्टिया कल बगवाडा मण्डी से अपने गन्तव्य बूथो कोे प्रस्थान करेंगी। पोलिग पार्टियो को कल ही बैलेट बाॅक्स व बैलेट पेपर उपलब्ध कराये जायेंगे। द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल, युक्ता मिश्र, नरेश दुर्गापाल, विनय सिंह, मानसिंह सैनी, विवेक प्रकाश के साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।