निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने को शिविर का होगा आयोजन

देहरादून। निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा छूटे हुए अर्ह निर्वाचकों के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत किये जाने हेतु (Voter Verification & Information Program (VVIP)  कार्यक्रम चलाये जाने के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया कि अर्ह निर्वाचकों के नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत करते तथा निर्वाचक नामावली को स्वस्थ एवं त्रुटिरहित बनाये जाने के दृष्टिगत 23-24 फरवरी को 2 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(नगर मजिस्टेªट एवं समस्त उप जिलाधिकारी), समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार को निर्देश दिये कि 23-24 फरवरी 2019 को विशेष शिविर के दौरान अपने-अपने विधानसभा/तहसील क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त समस्त बीएलओ से प्राप्त प्रारूप 6,7,8,8क, तथा 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची सहित अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहने एवं प्रत्येक प्रारूप का मतदाता सूची से मिलान करने के उपरान्त ही प्राप्त करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी देहरादून एवं जिला समन्वयक स्वीप/महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त मतदेय स्थलों, तहसील कार्यालयों, उप जिलाधिकारी कार्यालयों, ब्लाक, जिला मुख्यालय , कालेजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में आयोग के (Voter Verification & Information Program (VVIP ) के सम्बन्ध में जारी निर्देशों के अनुसार समस्त मतदेय स्थलों, तहसील कार्यालयों, उप जिलाधिकारी कार्यालयों, ब्लाक, जिला मुख्यालय, कालेजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में आयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष शिविर आयोजन किया जाने का व्यापक प्रचार- प्रसार करने जनपद में मोबाईल वैन/ध्वनि प्रसारण यंत्र के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार व रणनीति तैयार कर 18 फरवरी के प्रातः 11 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष/मंत्री/सचिव से अनुरोध किया है कि 23-24 फरवरी को आयोजित होने वाले 2 दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन हेतु 20 फरवरी 2019 को अपरान्ह 04 बजे जिला कार्यालय देहरादून सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *