निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी: डा0 खैरवाल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली आरओ/एआरओ व नोडल अधिकारियों की बैठक, त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019
रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आरओ/एआरओ व नोडल अधिकारियों की कलैक्ट्रेट सभागार मे बैठक ली व उन्हे नामांकन करने व प्रतीक चिन्ह आवंटन आदि की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा लोकतंत्र का महत्पूर्ण अंग चुनाव है, निर्वाचन को निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा निर्वाचन को गम्भीरता से ले। उन्होने कहा 05 साल पहले व अबके चुनाव मे बहुत बदलाव आये है कोई भी अधिकारी अति आत्म विश्वास मे कार्य न करे, इसमे गलती होने की सम्भावना रहती है। उन्होने कहा अधिकारियो को अपने कार्य के प्रति कोई शंका या सुझाव हो तो उन्हे बेहिचक बताये। निर्वाचन मे गलती होेने पर सम्बन्धित अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा सभी आरओ व एआरओ के पास आरक्षण की सूची अवश्य होनी चाहिए। उन्होने कहा चुनाव को लेकर जिन क्षेत्रो मे अधिक प्रतिद्वन्दिता है वहां उप जिलाधिकारी व सीओ लगातार भ्रमण करे। जिलाधिकारी ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019  मे आरओ व बीडीओ की महत्वपूर्ण व सक्रिय भूमिका होती है। उन्होने कहा यदि कही पर कोई समस्या आती है उनका समाधान डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी व शिक्षा अधिकारी रवि मेहता से सम्पर्क कर समाधान करे।
मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा अधिकारियो को प्रशिक्षण मे जो बताया जा रहा है उसे अच्छी तरह से समझ ले ताकि निर्वाचन के कार्य आसानी से हो सके। उन्होने कहा आरओ व एआरओ को जो हैडबुक दी गई है, उसका अध्ययन पूर्णतया कर ले। उन्होने कहा इस निर्वाचन मे कागजी कार्य अधिक है इसलिए अधिक घ्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने बताया चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी ने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो। ग्राम प्रधान, सदस्य उम्मीदवार का नाम ग्राम पंचायत की निर्वाचन नामावली मे होना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य का नाम विकास खण्ड के किसी भी ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली मे होना चाहिए साथ ही जिला पंचायत सदस्य का नाम जनपद के किसी भी विकास खण्ड के निर्वाचन नामावली मे होना चाहिए। उन्होने बताया एक उम्मीदवार 02 पदो हेतु आवेदन नही कर सकता है इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि कोई भी उम्मीदवार दो पदो के लिए आवेदन न करे। उन्होने कहा निर्देशन पत्रो को स्वीकार/अस्वीकार करने का निर्णय कारणो सहित अभिलिखित किया जाए। सूची मे अभ्यर्थी का नाम हिंदी वर्णमाला के अक्षरो के क्रम मे लिखा जाए।
अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रो मे धारा-144 को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अवश्य करवायेे। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी द्वारा सभी आरओ/एआरओ व नोडल अधिकारियो को पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।  बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, पीडी हिमांशु जोशी, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एपी बाजपेयी, सुन्दर सिंह तोमर, निर्मला बिष्ट, मुक्ता मिश्र, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह,, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कंट्रोल रूम किया गया स्थापित 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी/मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-07 मे कंट्रोल रूम स्थापित किया  गया है। उन्होने बताया इस कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-05944-250250 है। उन्होने बताया कंट्रोल रूम के प्रभारी आरडब्लूडी के अधि0 अभि0 अनिल गुप्ता को बनाया गया है जिनका मोबाईल नम्बर 94113-20333 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *