देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत ने अवगत कराया है कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून के इन्डोर बाॅस्केटबाल हाॅल/मल्टी पर्पस स्पोर्टस काम्लैक्स में 17 मार्च से 20 मार्च 2019 तक चार दिवस में निर्वाचन में लगे पीठासीन अधिकारियों और प्रथम व द्धितीय मतदान अधिकारियों को सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया और ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के तहत् 17 मार्च 2019 को पीठासीन अधिकारी, 18 मार्च को प्रथम, 19 मार्च द्वितीय मतदान अधिकारी और 20 मार्च 2019 को प्रथम, द्वितीय व तृतीय दिवस में अपरिहार्य कारणों से प्रशिक्षण लेने से वंचित रह गये कार्मिक तथा किसी प्रकार की शंका होने पर दुबारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग चाहने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दो सत्रों में चलने वाले प्रशिक्षण में प्रथम सत्र की रिर्पोटिंग प्रातः 9 बजे से 10 बजे के बीच होगी, उसके पश्चात प्रातः 10 से अपरान्ह 1 बजे तक निर्वाचन प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा द्वितीय सत्र में पुनः 2 बजे से सांय 4 बजे तक ईवीएम प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों को अनिवार्यतः प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिये है।