देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। विनायक सर्जिकल सेंटर, जी एम एस रोड़ में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का 24 मरीजों ने चैकअप करवा कर निशुल्क परामर्श प्राप्त किया। प्राप्त 10 बजे से करीब 1:30 बजे तक लगे चिकित्सा शिविर देहरादून के प्रतिष्ठित डॉ मनीष आनंद जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन ने पित्त की थैली की पथरी, प्रोस्टेट, हार्निया, अपैंडिक्स आदि के रोगियों की जांच कर उचित निःशुल्क परामर्श दिया जबकि डॉ पीके सिंघल, एम डी मेडिसन जनरल फिजिशियन ने श्वास रोग , थाइराइड, ह्रदय रोग, उच्चचाप, डायविटीज आदि के रोगियों का परिक्षण कर निशुल्क उचित परामर्श दिया । कृष्णा पैथोलॉजी लैब के एवं ओम डायगोनिस्टिक सेंटर द्वारा दी गई 30 प्रतिशत का लाभ उठाया । डॉ मनीष आनन्द ने बताया के विनायक सर्जिकल सेंटर द्वारा समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है ।