देहरादून। श्री पृवीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल की बैठक में 16 दिसम्बर को लगने वाले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की तैयारियों पर र्चचा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि स्व. सुरेश चंद जैन जी की स्मृति में होने वाले शिविर प्रख्यात चिकित्सक हिस्सा लेंगे। शिविर में विशेष थेरेपी से गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटने दर्द, सर्वाइकल, डिप्रेशन, अस्थमा आदि बीमारियों का इलाज बिना दवाइयों के किय जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान के सहयोग से दिव्यांगों को कानों के सुनने की मशीन, वैशाखी इत्यादि का वितरण किया जाएगा। शिविर में आने वाले मरीज एक सप्ताह तक संबंधित चिकित्सक के क्लीनिक पर अपना नि:शुल्क उपचार करवा सकते हैं। बैठक में भागवत पुरी, दिनेश पुरी, संजीव मेंदीरत्ता, नवीन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विकी गोयल, दिलीप सैनी, शशिकांत सिंघल, दीपक जेठी, रोशन राणा, डा. मुकेश चावला, ललित आहूजा, अशोक कुमार अग्रवाल, कुंवर जपिंदर सिंह, डा. बीएस मक्कड़, डा. तरुण मित्तल, सचिन जैन, संजय कुमार गर्ग आदि मौजूद थे।