रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो की बैठक ली व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशो से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना कराना है। उन्होने कहा मतगणना प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है जिसके अन्तर्गत मतगणना कार्मिको द्वितीय प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। उन्होने कहा मतगणना कार्मिको को विधानसभावार टेबल आवंटन करने के लिए सामान्य प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति मे 23 मई को प्रातः 05.30 बजे रेंडमाईजेशन किया जायेगा जिससे मतगणना कार्मिको को आवंटित टेबल की जानकारी हो पायेगी। उन्होने सभी मतगणना कार्मिको को 23 मई की प्रातः 06 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने बताया मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले लोगो हेतु जानकारी के लिए हैल्प डेस्क भी बनाया जायेगा। उन्होने कहा मतगणना स्थल पर केवल पास वाले ही प्रवेश कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने बताया 23 मई की प्रातः 05.45 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। उन्होने कहा स्ट्रांग रूम हेतु सभी पार्टी अपने अभिकर्ता नियुक्त कर ले ताकि उन्हे स्ट्रांग रूम दिखाया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना के विभिन्न बिन्दुओ व पहलुओ की जानकारी देने के साथ ही राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की जिज्ञाशाओ व शंकाओ का भी समाधान किया। जिलाधिकारी ने बताया ईटीपीबीएस के बार कोड स्केनिंग हेतु 90 टेबल लगाई गई है साथ ही सभी विधानसभाओ मे ईवीएम की गिनती हेतु 14-14 टेबल लगाई गई है। ईवीएम की गणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के 05-05 वीवीपेट के पर्चियो की भी गणना की जायेगी। उन्होने कहा मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होने कहा सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारी भी एक बार 23 मई से पूर्व मतगणना स्थल को अवश्य देख ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, बीजेपी के जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, कांग्रेस के पुष्कर जैन सहित विभिन्न दलो के पदाधिकारी उपस्थित थे।