पेसलवीड स्कूल में चतुर्थ शौर्य गोयल स्मृति नृत्य प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। द पैसल वीड स्कूल, मसूरी रोड़ देहरादून में आयोजित चतुर्थ शौर्य गोयल स्मृति नृत्य प्रतियोगिता में मानव भारती स्कूल व फिलफाॅट स्कूल ने अपने-अपने वर्गों में बाजी मारी।
द पैसल वीड स्कूल, मसूरी रोड़ देहरादून में चतुर्थ शौर्य गोयल स्मृति नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में द पैसल वीड स्कूल के अतिरिक्त दून वल्र्ड स्कूल, के0सी0 पब्लिक स्कूल, मानव भारती इण्यिा इन्टरनेश्नल स्कूल, संत कबीर एकेडमी, चिल्ड्रन्स एकेडमी, दून कैम्ब्रिज स्कूल, दून युधिष्ठिर पब्लिक स्कूल, एशियन स्कूल और फिलफाॅट पब्लिक स्कूल की टीमों ने भाग लिया। दो ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मे0 जनरल सम्मी सभ्भरवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। द पैसल वीड स्कूल के प्रिंसिपल जतिन सेठी ने मुख्य अतिथि एवं सभी विद्यालयों की टीमों एवं अधिकारियों का स्वागत किया। सभी स्कूलों की टीमोें ने अलग-अलग स्टाइल में एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में ग्रुप ए में मानव भारती स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाए जबकि पैसल वीड स्कूल ने द्वितीय और फिलफाॅट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह ग्रुप बी में फिलफाॅट स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाए जबकि मानव भारती स्कूल ने द्वितीय और दून कैम्ब्रिज स्कूल ने तृतीय स्थान पर रहे। मानव भारती स्कूल की प्रिंसिपल ने पैसल वीड स्कूल एवं फिलफाॅट स्कूल के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए। मेजर जनरल सम्मी सभरवाल ने फिलफाॅट और मानव भारती स्कूल के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मानव भारती, फिलफाॅट और दून कैम्ब्रिज को ट्राॅफियां प्रदान की गई।