नेपाल के प्रतिनिधिमंडल का उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुआ स्वागत

देहरादून। नेपाल से भारत भ्रमण पर आए एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल का उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्वागत किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, उपाध्यक्ष गिरधर शर्मा, महामंत्री रविंद्र बत्र्वाल, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेडी सहित अन्य पत्रकारों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। मैत्री प्रतिनिधिमंडल और प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल के बीच विचार विमर्श हुआ। नेपाली प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड और नेपाल दोनों जगहों पर पर्यटन की की अपार संभावनाएं हैं। विगत कुछ वर्षो से उत्तराखंड का पर्यटक नेपाल की तरफ कम जा रहा है। इस पर शोध करने के लिए उत्तराखंड भ्रमण पर है। इस भ्रमण के दौरान वह उत्तराखंड में भाईचारा बढ़ाने के साथ ही उत्तराखंड के लोगों को नेपाल भ्रमण आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल का सदस्यों का कहना था कि जब केदारनाथ में आपदा आई थी तो तीन महीने केदारनाथ की पूजा काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में हुई थी। वर्तमान में वह जगह लाल हो गई है और उत्तराखंड के सैलानियों को भगवान शिव का चमत्कार देखने अवश्य आना चाहिए। इससे पूर्व उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष ने मिलकर प्रतिनिधिमंडल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही उत्तरांचल प्रेस क्लब की सूचना दिग्दर्शिका व पत्रिका देकर उनको सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेपाल के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तराखंड और नेपाल के पत्रकारों के बीच संवाद स्थापित करके दोनों को एक दूसरे के राज्य और देश में भ्रमण के लिए बुलाया जाएगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से उत्तरांचल प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यों और उनके परिजनों के लिए नेपाल भ्रमण का कार्यक्रम बनाकर शीघ्र ही इस पर विचार किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार व नेपाल सरकार के पर्यटन सलाहकार सूर्य थापा पत्रकार बीपी अमोल, हरि शरण, सूर्य विक्रम शाह शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *