देहरादून। नेपाल के सेना प्रमुख जनरल राजेन्द्र क्षेत्री ने कहा कि नेपाल कभी ऐसा कदम नहीं उठायेगा जिससे उसके पड़ोसी यानी भारत के हित प्रभावित होते हैं। शनिवार को आयोजित हुई पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नेपाल के सेना प्रमुख जनरल राजेन्द्र क्षेत्री ने कहा कि भारत व नेपाल के बीच पिछले कई दशकों से मधुर व मैत्री संबंध हैं। हमारी सीमाएं ही नहीं मिलती हैं बल्कि दोनों देशों में भौगोलिक, सामाजिक व सांस्कृतिक समानताएं भी हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल कभी ऐसा कदम नहीं उठायेगा जिससे उसके पड़ोसी यानी भारत के हित प्रभावित होते हैं। अपने हालिया पाकिस्तान दौरे व पाकिस्तानी सेना प्रमुख जावेद बाजवा से मुलाकात को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नेपाल के सेना प्रमुख ने कहा कि उनकी पाकिस्तान यात्रा दोनों देशों के बीच सदभावना व नियमित प्रक्रिया का हिस्सा थी। इस मुलाकात को किसी और अन्य नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत व नेपाल के लोगों के बीच मैत्री संबंध हैं, उसी तरह दोनों देशों के सशस्त्र बलों में भी एक-दूसरे के प्रति गहरा विास है।