देहरादून। 26वीं सब जूनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 30 सितंबर तक मछल्लीपट्नम (आंध्र प्रदेश) में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बालक एवं बालिका टीम प्रतिभाग करेगी। इसके लिए दोनों टीमों का चयन किया गया।
सचिव बीपीएस राणा ने बताया कि बालिक वर्ग में सत्यम आले (कप्तान), आदित्य राज सिंह, अनंत गुसाई, दीपक, युवराज यादव, कुलदीप राणा, हरीश, हेमंत चौहान, राज कश्यप, अभिषेक राणा, पंकज नेगी, अनुज मोहन चौहान, नीरज, रघुनाथ दास, मौ. नवाज, सौरभ राणा, कोच प्रीतम सिंह तोमर व मैनेजर विजेंद्र राणा, जबकि बालिका वर्ग में दिलेला एक्का (कप्तान), प्रेम कुमारी, उर्मिला, किरन, शेरोन गिल, आस्था रावत, रूचिका मिश्रा, नैनसी, सिमरन, आरती, तरविन्दर कौर, आरती, स्वाति रावत, निशा पाल, नेहा चौहान, तरजीत, कोच रविन्द्र पाल सिंह मेहता व मैनेजर ममता नेगी शामिल हैं। चयन समिति में उत्तराखंड उत्तराखंड बेसबॉल संघ के उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह, सचिव बीपीएस राणा, पौडी बेसबॉल संघ के सचिव प्रीतम सिंह तोमर, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रविन्द्र पाल सिंह मेहता, अनिल सती एवं सुखविन्दर सिंह रंधावा मौजूद रहे।