देहरादून। उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय, देहरादून द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो परेड ग्राउड में सोमवार से शुरू होगा जो 9 जनवरी तक रहेगा।
नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार व श्री खजान दास माननीय विधायक राजपुर द्वारा सांय तीन बजे किया जायेगा। इस अवसर पर ढोल सागर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार भी दिया जायेगा। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के 17 राज्यों के लगभग 200 स्टॉल लगाये गये हैं।
हिमाद्री के अन्तर्गत आने वाले सभी उत्पाद इस नेशनल हैण्डूलम एक्सपों में उपलब्ध है। मेले में हैण्डलूम थीम गंगा, यमुना व सरस्वती पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गयी है जिसमें हथकरघा से बनाये गये सभी तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं। नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में बड़े व बच्चों के लिए खाने के स्टॉलों की भी सुविधा उपलब्ध हैं।
मेला अधिकारी केसी चमोली ने कहा कि इस नेशनल हैण्डलूम एक्सपो द्वारा हमारी कोशिश यही है कि अधिक से अधिक जनसंख्या में लोग आकर इस परम्परागत हथकरघा उत्पादों का अपने जरूरत के अनुसार खरीदारी कर सके। उन्होंने देहरादून वासियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर हथकरघा के उत्पादों का लाभ उठाये। नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के शुभारंभ पर निदेशक उद्योग श्री सुधीर चन्द्र नौटियाल, उप निदेशक शैली डबराल, मेला अधिकारी केसी चमोली, जगमोहन बहुगुणा मौजूद रहेंगे।