देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में शुक्रवार को 17वें ’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 2019’ का शुभारंभ हो गया। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मार्य ने राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का ‘‘टी-ऑफ’ शॉट खेलकर औपचारिक शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्यपाल मौर्य ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए गोल्फ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की बढ़ती हुई रूचि को प्रसन्नता का विषय बताया।बताया कि इस वर्ष 126 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण कराया है, जिनमें से आज 63 गोल्फर्स खेले। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा।राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए इंडियन गोल्फ एसोसिएशन और उत्तरखंड गोल्फ एसोसिएशन एक साथ जुड़कर प्रयास कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के तुरंत बाद 27 मई से राष्ट्रीय सब जूनियर-जूनियर लेवल की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। गोल्फ पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी मददगार सिद्ध हो रहा है। गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, नैनीताल सहित सम्पूर्ण उत्तराखंड की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ’’विशिष्ट पर्यटक स्थल’’ के रूप में पहचान स्थापित करने में मददगार होगा। बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आये खिलाड़ियों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और लोक कला से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा शनिवार को राजभवन में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जायेगा। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव रमेश कुमार सुधांशु, गोल्फ क्लब के सचिव व राज्यपाल के एडीसी डा. असीम श्रीवास्तव, एडीसी रचिता जुयाल, गोल्फ कैप्टन कर्नल (रिटार्यड) हरीश साह, राजभवन के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. एके सिंह, उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, प्रायोजक, सहप्रायोजक संस्थानों के प्रतिनिधि, गोल्फर उपस्थित रहे।