देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में पंजाबी महासभा के प्रतिनिधियों ने भेंट कर उन्हें लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पर्व हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता के प्रतीक है। सर्वधर्म समभाव की हमारी परम्परा रही है। मुख्यमंत्री ने भी सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर एस.पी.कोचर, पी.एस. कोचर, हरीश नारंग, राजीव सच्चा, आशीष नागरथ, गुरदीपा सहूता, जी.एस.आनन्द एवं विजय तुली आदि उपस्थित थे।