देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। परिचालक के दुव्र्यवहार से नाराज यात्री ने सहायक महाप्रबंधक, भवाली उत्तराखंड परिवहन निगम से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में परिचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
सहायक महाप्रबंधक, भवाली उत्तराखंड परिवहन निगम को दिये शिकायती पत्र में देहरादून निवासी हरीश शर्मा ने कहा कि गत 10 मई को वह निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 3167 से देहरादून के लिए यात्रा करने को सवार हुआ। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा उनसे बिना किसी वजह दुव्र्यवहार किया गया। आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद परिचालक द्वारा न केवल दुव्र्यवहार को जारी रखा, अपितु धमकियां तक दी। श्री शर्मा ने शिकायती पत्र मंे उक्त परिचालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।