देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और ओवर स्पीडिंग की रोकथाम के उद्देश्य को लेकर सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, सचिव परिवहन शैलेष बगोली, अपर सचिव हरिशचन्द सेमवाल तथा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा चार नये इण्टरसेप्टर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते ओवर स्पीडिंग से वाहन दुर्घटनाएँ अधिक होती हैं, जिसमें बहुत से लोग अपनी जान गँवा रहे हैं। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और ओवर स्पीडिंग की रोकथाम हेतु इंण्टर सेप्टर वाहन बड़ी भूमिका निभायेगी। ये वाहन सभी आधुनिक तकनीक से लैस है जो सड़क पर चल रहे वाहन की गति पर निगरानी रखेंगे साथ ही वाहन की वीडियो रिकाॅर्डिंग करते हुए उस पर त्वरित कार्यवाही करने के अवसर भी प्रदान करेगी।