प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। वन अनुसंधान संस्थान (FRI) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बुधवार को एक समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन अनुसंधान संस्थान (FRI) देहरादून द्वारा दिनांक 25 मई से 05 जून 2019 के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों जैसे, चित्रकला प्रतियोगिता, हिंदी एवं अंग्रेजी डिबेट प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण के लिए दौड़ तथा वायु प्रदूषण पर लघु वीडियो फिल्म निर्माण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थी। बुधवार को भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के आॅडिटोरियम में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागिओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के प्रारम्भ में वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक ए.एस. रावत द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि डा0 सुरेश गैरोला, महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद का स्वागत किया गया। मंचासीन अन्य अतिथयों डा0 एस.डी. शर्मा, उप महानिदेशक (अनुसंधान), डा0 विपिन चैधरी, उप महानिदेशक (विस्तार) श्रीमती कंचन देवी उप महानिदेशक (शिक्षा), भा0वा0अ0षि0प0 का भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
संस्थान के निदेशक ए.एस. रावत द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डा0 ए.के. पाण्डेय, प्रभाग प्रमुख, विस्तार प्रभाग द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कायक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। तदुपरांत महानिदेशक डा0 सुरेश गैरोला द्वारा चित्रकला, हिंदी एवं अंग्रेजी डिबेट और लघु वीडियो फिल्म निर्माण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही इण्डियन फाॅरेस्ट जरनल में उच्च कोटि के प्रकाशन हेतु चयनित वैज्ञानिकों/अधिकारियों को श्रेष्ठ लेखन के लिए ब्रान्डिस, चतुर्वेदी, एस.के. सेठ और स्लिच एवार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महानिदेशक डा0 सुरेश गैरोला ने कहा कि वर्तमान में वायु प्रदूषण एक गम्भीर समस्या हैं, जिसे नियंत्रित करना हमारा परम कर्तव्य है।
उन्होनें सभी से अपील करते हुए कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रयास करें। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देष का अग्रणी संस्थान होने के नाते इस दिषा में लगातार प्रयत्नशील है। कार्यक्रम के अंत में श्री एस.के. थामस, कुलसचिव, वन अनुसंधान संस्थान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। श्रीमती स्मिता नौटियाल, वैज्ञानिक द्वारा मंच संचालन किया गया। समारोह के आयोजन में विस्तार प्रभाग के वैज्ञानिकों डा0 चरन सिंह, डा0 देवेन्द्र कुमार, रामबीर सिंह तथा अजय गुलाटी, रमेश सिंह आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया।