ऋषिकेश। श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा इस वर्ष पहली जून को शुरू होगी। श्री हेमकुंट मैनेजमेंट ट्रस्ट वाइस चेयरमैन सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि यात्रा मार्ग पर अधिक बर्फबारी के कारण गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष श्री हेमकुंट साहिब यात्रा 25 मई की बजाय एक जून को शुरू होगी। ट्रस्ट की ओर से यात्रा को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट हेमकुंट साहिब मार्ग पर भोजन, पानी, रात्रि विश्राम, चिकित्सा सुविधा के कायरे में जुट गया है।