देहरादून। पौड़ी की बेटी की मौत के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर नेहरू कॉलोनी में लोगों ने रैली निकाली ओर पहाड़ की बेटी की श्रद्धांजलि दी। मंगलवार सुबह कॉलोनी के लोग पार्क में इकट्ठे हुए, जहां पर उन्होंने पौड़ी की बैटी को श्रद्धांजलि देते हए रैली निकाली। रैली में शामिल महिलाओं ने पहाड़ की बेटी के हत्यारे को फांसी की सजा देने की गुहार सरकार से लगाई। साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून व्यवस्था दूरस्त करने की मांग की। इस अवसर पर राजरानी, दमयन्ती बहुगणा, उपासना धारी, लता टोडी, मंजू राणा, पुष्पा रतूड़ी, आरके पंत, विनय भूषण पाठक, केएस रावत, रेखा शर्मा, संजय, मधु डंगवाल आदि मौजूद रहे।