पारस जादोन हैड ब्वॉय एवं रिद्धिमा जुयाल बनी हैड गर्ल

द हेरिटेज स्कूल की विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। द हेरिटेज स्कूल में छात्र कार्यकारिणी परिषद के शपथ ग्रहण में पारस जादोन हैड ब्वॉय एवं रिद्धिमा जुयाल को हैड गर्ल बनाया गया। कार्यक्रम के आरंभता मुख्यतिथि नार्थ कैंपस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती दिपाली सिंह, डायरेक्टर सिद्धार्थ चौधरी, हेरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती बी गिल, हैड ब्वॉय पारस जादोन एवं हैड गर्ल रिद्धिमा जुयाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
 विद्यार्थियों द्वारा ईश्वर वंदना एवं देशभक्ति गीत “ऐ मेरे मन कर्म करना तू ऐसे करम की प्रस्तुति दी गई।  शपथ ग्रहण करने वाले सभी विद्यार्थियों ने धीमी गति से मार्च पास्ट करते हुए मंच पर स्थान ग्रहण कर अपने पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ ग्रहण की। सभी परिषद की कार्यकारिणी के सदस्यों को बैच एवं रंग मुख्यतिथि, डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य ने प्रदान किए एवं अभिभावकों द्वारा छात्रों को बैज लगाकर अपने को गौरवानित महसूस किया। अभिभावक वर्ग से अक्षिता लांबा की माताजी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। मुख्यतिथि श्रीमती दिपाली सिंह ने अपने संबोधन में अनुशासित रहने की प्रेरणा दी । प्रधानाचार्य श्रीमती बी गिल ने भी छात्रों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी । वरिष्ठ वर्ग में खेल कप्तान ऋतिक चांदना एवं खुशी, शिवालिक सदन के कार्यकर्ता ईशान चौधरी व सिमरन राथोन, सागवन के नमन गुप्ता व इशिका पांडे , मोनाल सदन के अक्षत व अक्षिता लांबा, मंदाकिनी सदन के साहिल व  गीतांजलि तथा कनिष्ठ वर्ग में स्कूल कप्तान अराहय  व नारायणी शर्मा एवं खेल कप्तान दिया चौधरी व अक्षत बिष्ट चुने गए ।विद्यालय गीत एवं राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *