देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय पटेलनगर, देहरादून के घटक संस्थान श्री गुरु राम राय शिक्षा महाविद्यालय, पथरीबाग कैम्पस, देहरादून के सेमिनार हाॅल में Teaching Learning Centre (TLC), National Institute of Technical Teachers’ Training & Research, Bhopal के द्वारा पाॅच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम की आज से शुरूआत हुई जो 20 सितम्बर तक चलेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय से आये उत्तराखण्ड के 35 प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो0 पी0पी0 ध्यानी, कुलपति, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, पटेलनगर, देहरादून एवं विशिष्ठ अतिथि प्रो0 वी0ए0 बौड़ाई, प्राचार्य श्री गुरु राम राय (पी0जी0) काॅलेज, देहरादून और डा0 अंजलि पोटिश, कार्यक्रम अधिकारी, (टी0ओ0टी0) एन0आई0टी0टी0टी0आर0, भोपाल डा0 सी0एस0 राजेश्वरी आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पी0पी0 घ्यानी ने शिक्षा जगत के शिक्षा स्तर में आई गिरावट को दूर करने हेतु बहुत से सुझाव दिये तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन किये जाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता है उसके ऊपर भावी भविष्य निर्भर है शिक्षक पूर्णतः समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे तो समाज की तस्वीर बदली जा सकती है। प्राचार्य प्रो0 वी0ए0 बौड़ाई ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि भारत और अन्य देशों में आवश्यक आवश्यकताओं पर महत्व देने पर मूल अन्तर है। उन्होंने कहा कि भारत की शिक्षा को विश्व स्तर का बनाने हेतु आवश्यकता है लेकिन पहले मूल आवश्यकताओं को पूर्ण करने की जरुरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें विश्व में जो शिक्षण संस्थानों को ग्रेडिंग/आंकलन किया जा रहा है वह भारतीय शिक्षा की मूल आवश्यकता के अनुरुप नहीं है। कार्यक्रम अधिकारी, (टी0ओ0टी0) डा0 अंजलि पोटिश ने संस्थान चल रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और कहा हमारी संस्था पाॅच दिवसीय, इक्कीस दिन और एक माह के कार्यक्रमों का अध्यापकों का परीक्षण देती है। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संस्था के समन्वयक डा0 एस0सी0 पचैरी द्वारा किया गया। उनके द्वारा अतिथियों का स्वागत एंव आभार भी व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय पटेलनगर, देहरादून के घटक संस्थानों के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष तथा श्री गुरु राम राय (पी0जी0) कालेज के विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।