देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में पिजिके ग्रुप आॅफ कम्पनीज के चैयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. गुल कृपलानी, माइक व डीन ने भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने नदियों व नालों की स्वच्छता एवं ग्रीन रोड के कान्सेप्ट पर कार्य करने की इच्छा जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयोग के तौर मनूगंज नाले की सफाई व 03-04 किमी हाइवे की सड़क पर ग्रीन रोड का कार्य किया जा सकता है। यदि ये प्रयोग सफल हुए तो इस क्षेत्र में आगे कार्य करने पर विचार किया जायेगा। इस अवसर पर वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत, सचिव नितेश झा व अपर सचिव प्रदीप रावत उपस्थित थे।