पीएम को काले झंडे दिखाने के साथ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उत्तराखण्ड के हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब से हुए नरसंहार पर प्रधानमंत्री तथा उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश सरकारों की संवेदनहीता, 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य के किसानों से की गई कर्ज माॅफी व गन्ना किसानो के बकाये भुगतान की वादा खिलाफी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड आगमन पर रूद्रपुर में काले झण्डे दिखा कर विरोध प्रदर्षन किया।Image may contain: 13 people, people smiling
प्रदेश अध्यक्ष श्री  सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब से लगभग 150 से अधिक लोगों की असमय मौत हो गई परन्तु प्रधानमंत्री ने इस पर संवेदना का एक शब्द भी नहीं कहा तथा उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश सरकारें भी संवेदनहीन बनी रहीं। उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड दोनों राज्य सरकारों अकर्मण्यता के कारण इतना बड़ा नर संहार हुआ। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रत्येक चुनावी सभाओं में राज्य के किसानों से वादा किया था कि प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माॅफ किया जायेगा तथा गन्ना किसानो के बकाये का 15 दिन के अन्दर भुगतान किया जायेगा। आज राज्य की भाजपा सरकार को दो साल होने को हैं परन्तु अभी तक न तो किसानों का कर्ज माॅफ हुआ है और न ही गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हो पाया है तथा किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।Image may contain: 1 person
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,  नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश, पूर्व अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, आदेश चैहान, हरीश धामी, फुरकान अहमद, प्रदेष उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व सांसद के.सी. सिंह बाबा, महेन्द्र पाल सिंह, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, मंत्री प्रसाद नैथानी, हरीश चन्द्र दुर्गापाल, अनुसूया प्रसाद मैखुरी, महिला अध्यक्ष सरिता आर्य के साथ ही सभी जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों सहित 2250 कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी जिन्हें गदरपुर तहसील लाया गया जहां पर सायं 15.30 बजे रिहा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *