पीएम ने लिया केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा

खुद देखी कार्यों के नक्शे व फाइल्स, सीएस के साथ भी की बैठक
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पूर्व दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर के समीप चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारियां लेने के साथ ही संबंधित नक्‍शों का अवलोकन भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम ने पीएम मोदी ने धाम में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से तमाम जानकारियां लीं। वह खुद कार्यों के नक्शे और फाइल्स देखने लगे। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य के समाधी स्थल के पुनर्निर्माण के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी विश्राम के लिए मंदिर के पास सेफ हाउस पहुंचे। बताया जाता है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर बैठक भी की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बताया जा रहा है कि सेफ हाउस में कुछ देर आराम के बाद प्रधानमंत्री ध्यान गुफा में जाएंगे।
उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का खास लगाव है और केदारनाथधाम के प्रति उनकी अगाध आस्था है। एक दौर में नमो ने केदारनाथ के नजदीक ही गरुड़चट्टी में साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अक्सर केदारनाथ आते रहे हैं। केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजक्ट में शामिल है। वह खुद इसकी मॉनीटरिंग करते आए हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि 2013 की आपदा में तबाह हुई केदारपुरी अब नए कलेवर में निखर चुकी है। पिछली बार केदारनाथधाम के कपाट खुलने व बंद होने के अवसर पर वह मौजूद रहे थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *