देहरादून। अपर महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार एवं अपर निदेशक एवं आरसी, पीसीआरए नई दिल्ली वशिष्ठ कुमार शुक्रवार को पुलिस लाइन रेसकोर्स से पीसीआरए प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन है। यह अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में ऊ र्जा दक्षता को बढ़ावा देने में लगी है। पीसीआरए का लक्ष्य तेल संरक्षण है। पीसीआरए को पेट्रोलियम उत्पादों और उत्सर्जन में कमी के महत्व, विधियों और लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने का कार्य सौंपा गया है। लोगों को संदेश देने के लिए पीसीआए मीडिया का उपयोग करता है। इनमें टीवी, रेडियो व इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले शामिल है।